सीतापुर,@पत्नी से विवाद होने पर शराबी पति ने टांगी से वार कर की हत्या

Share


सीतापुर, 13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कतकालो डुमरपारा में रविवार की रात शराबी पति ने सो रही पत्नी के गर्दन पर टांगी से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची और हत्या में प्रयुक्त टांगी समेत हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी अनुसार मैनपाट लॉक के तराई गांव कतकालो डुमरपारा निवासी बीरधन डोरा पिता स्व मेलन माझी विगत कई दिनों से शराब पीने के बाद घर न जाकर गांव में घूम रहा था। रविवार की रात आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा। जिसे देख उसकी पत्नी ने नाराजगी जाहिर करते हुए विगत कई दिनों से घर न आने का कारण पूछा। पत्नी की यह बात पति को नागवार गुजरी और उसने घर में रखी टांगी से सो रही पत्नी बारीक डोरा के गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी समेत आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर जेल दाखिल कर दिया है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, धनकेश्वर यादव, अभिषेक राठौर, जोगी बड़ा उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply