अंबिकापुर, 13 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। राजस्थान के प्रसिद्ध व राष्ट्रीय स्तर का शैक्षणिक संस्था केरियर पॉइंट कोटा राजस्थान के अम्बिकापुर सेंटर का शुभारंभ रविवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केरियर पॉइंट कोटा राजस्थान के अम्बिकापुर सेंटर खुलने से संभागवासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है। इस दौरान सेंटर के डायरेक्टर सुधीर शर्मा बताया कि अब सरगुजा संभाग के विद्यार्थियों को नीट व जेइई इत्यादी की तैयारी के लिए कोटा नहीं जाना पड़ेगा। कोटा की तर्ज पर अनुभवी शिक्षकों द्वारा अब यहां गुणवाायुक्त शिक्षा मिलेगी। इस दौरान केरियर पॉइंट के शिक्षक, स्टाफ के साथ-साथा अन्य लोग उपस्थित थे।
