सूरजपुर,@मनाया गया मालगुजारी एवं वार्षिक उत्सव

Share

सूरजपुर,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। रामानुजनगर लांक के ग्राम पंचायत परशुरामपुर मे सरपंच एवं पंचो का कार्य काल 3 वर्ष पुर्ण होने पर वार्षिक एवं मालगुजारी उत्सव मनाया गया। और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता एवं विशिष्ट अतिथि सीमा केवट, एवं सभी 20 वार्ड पंच उपस्थित थे। सरूता के द्वारा अपने लगभग 700 किसानों का ?लगान ऋण माफ किया। गांव में गर्भ वती माताओ को प्रसव कराने पर साड़ी देकर? सम्मान किया? जाता है। सभी वार्ड में लगातार निर्माण कार्य करा रहे हैं। और इस कार्यक्रम में शैला, सुआ, और बालक, बालिकाओं,के द्वारा प्रस्तुति किया गया। और इस कार्यक्रम उपस्थित नितिश कुमार केवट जी,जनपद सदस्य परमेश्वर सिंह , बली राम पटेल,राम प्रसाद मरकाम,इसराईल मो जी,सरजुन सरुता,नशीम,छोटु, पिंटू, विनय दास, और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कुमेली वाटर फॉल सेवा समिति के पदाधिकारी जहीर खान, तुलेश्वर सिंह,सगीर ख़ान, शिवपाल दास, कन्हैया लाल, घनश्याम, चैन सिंह, हरनारायण, देवब्रत, पुष्पराज,राजा बाबू,संत लाल, ब्रिजेश,अजेश, गुलाब, बलवंत,सदीद खान, कृष्ण कुमार, हरबंस,बिफल पंडो,सूरज सोनी, ब्रिजेश, और कार्यक्रम का संचालन रविनारायण सिंह आरमो के द्वारा किया गया । और अध्यक्षता कपिल पोया एवं कार्य क्रम का आभार व्यक्त और समापन शिवनारायण कमरो के द्वारा किया गया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply