अंबिकापुर@स्वास्थ्य कर्मचारी 24 सूत्री मांगों को लेकर 15 को सामूहिक अवकाश पर

Share

अंबिकापुर,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लम्बित मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग को लेकर 15 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। कर्मचारी संघ का कहना है कि अत्यंत कम वेतन सुविधाओं पर जन सेवा का कार्य करते हैं विभाग में अधिकांश संवर्ग एकल पद है। उप स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर बड़े अस्पतालों में कर्मचारी अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करते हुए स्वास्थ्य विभाग को राष्ट्रीय स्तर पर अनेक मानकों में उच्च स्थान प्राप्त करने में मदद दे रहे हंै। जिलाध्यक्ष धनेश प्रताप सिंह एवं प्रांतिय महामंत्री अनिल कुमार पाण्डेय ने साझा व्यान में कहा कि संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छाीसगढ़ आयुष द्वारा समिति गठित कर वेतनमान संशोधन संबंधित प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसे मंजुरी देकर प्रस्तावित वेतन मान का लाभ दिया जाए। विभाग के कर्मचारी को केन्द्र शासन के समान वेनत, पेट्रल भाा, मोबाइल भाा, जोखिम भाा, रेडिएशन भाा दिया जाए। स्टाफ नर्सों को 3 4 अग्रिम वेतन वृद्धि का लाभ जारी रखा जाए। पुलिस विभाग की तरह स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी वर्ष में 13 माह का वेतन दिया जाए। केन्द्र शासन कि भांती स्टाफ नर्स को नर्सिंग अधिकारी, वरिष्ट नर्सिंग अधिकारी पद मान किया जाये। कर्मचारियों कि नियुक्ति तिथि से ओल्ड पेशन स्कीम का लाभ, कर्मीयों का 5 लाख स्वास्थ्य बिमा कर कैशलेश इलाज कि सुविधा मुहैया कराया जाये। इन सभी 24 सुत्रिय मांगों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी संग ने पत्र कलेक्टर के नाम सौंपा है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply