अंबिकापुर@किसान नेता राजेश टिकैत की होने वाली सभा को स्थगित करने की मांग

Share


अंबिकापुर,12 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के हरिहरपुर में किसान नेता राजेश टिकैत की होने वाली सभा का स्थानीयों द्वार विरोध किया जा रहा है। ग्रामीणों ने रामानुजनगर के एसडीएम को पत्र लिखकर टिकैत की सभा को रोक लगाने की मांग की है। वहीं जिले के उदयपुर तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम फोपुर, घाटबर्रा, साल्ही, जनार्दनपुर, तारा, इत्यादि ग्रामों के हजारों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बाहरी लोगों के उनके क्षेत्र में प्रवेश और शांति भंग करने की बात करते हुए रोक लगाने की मांग की है। उन्होने पत्र में लिखा है कि उनका जिला प्रदेश में सबसे पिछड़े जिले के रूप में जाना जाता था। लेकिन मुद्दातों बाद एक कोयला परियोजना के आने से उन्हें स्वरोजगार के साथ साथ क्षेत्र का विकास होते भी देखा जा रहा है। यही नहीं यहां के हजारों लोगों परियोजना में नौकरी भी कर रहे है। वहीं बाहरी लोग यहां आकर कुछ लोगों को भड़काकर इन परियोजनाओं का विरोध करा रहे है। कुछ महीने पहले यहां राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यकर्ताओ ने यहां आकर क्षेत्र की शांति भंग की थी और अब एक बार पुन: किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर आ रहे हैं। जो एक तरफ तो भिलाई के एक संस्थान से निकाले गए युवाओं को नौकरी दिलाने की लड़ाई में अपनी आवाज बुलंद करने की बात कर रहे है तो दूसरी ओर एक अन्य कार्यक्रम में सरगुजा की एक मात्र कोयला खदान में नौकरी कर रहे युवाओं को नौकरी से निकालने के लिए कूच करने वाले हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में लालकृष्ण तिवारी, पुष्पा तिवारी, शिवप्रसाद अगरिया, रामनाथ, पारसनाथ, अजय सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply