रामानुजनगर,@विकास खण्ड स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share


रामानुजनगर,11 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बरातू स्टेडियम जगतपुर में मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सिंह जी, विषिष्ट अतिथि श्रीमती आनंद कुवंर सिंह, अध्यक्ष महिला कांग्रेस, श्रीमती बिमला सिंह सरपंच पटना एवं श्रीमती अनिता सिंह सरपंच जगतपुर में विकास खण्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंत किया गया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज का पहला मैच पतरापाली एवं चन्द्रपुर के टीम के बीच हुआ जिसमे पतरापाली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 155 रन का स्कोकर खड़ा किया किन्तु लक्ष्य का पिदा करने उतरी चन्दरपुर की टीम 10 ओवर मे केवल 123 रन बना पाई पतरापाली की टीम 32 रनों से विजयी रही। इस दौरान ग्राम पंचायत जगतपुर की सरपंच श्रीमती अनिता सिंह के द्वारा ग्राम के क्रिकेट टीम के सभी खिलाडि़यों को क्रिकेट कीट एवं क्रिकेट ड्रस प्रदान किया गया और टीम को सफलता प्राप्त करने हेतु षुभकामनाए दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सिंह के खेल की जीवन का अभिन्न अंग कहॉं और खेल से षाररीक एवं मानसिक बल में वृद्वि होती हैं साथ ही साथ अनुषासन की भी सिख मिलती हैं। खेल को हमेषा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए क्योंकि हार जीत प्रतियोगिता का हिस्सा होता हैं। मैच के दौरान प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत जगतपुर के सरपंच श्रीमती अनिता सिंह, समिति के प्रमुख व पटेल श्री वंषरूप् सिंह, नरेष सिंह, अर्जुन सिंह, अंपायर के रूप् में राजकुमार सिंह, जय सिंह सहित सुरेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह मराबी, दिलीप सिंह, नरेन्द्र सिंह, जगेष्वर सिंह, रामसागर सिंह, संगीता सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रमियों के साथ दर्षक उपस्थित रहें।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply