Breaking News

अम्बिकापुर@कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

Share


पीएससी परीक्षा में 7702 अभ्यर्थी हुए शामिल

अम्बिकापुर 12 फरवरी 2023/
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने रविवार को छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वाधिक अभ्यर्थी संख्या वाले परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्राध्यक्ष को शांति एवं पारदर्शीपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। दो पाली में आयोजित परीक्षा के प्रथम पाली में 7702 एवं द्वितीय पाली में 7560  अभ्यर्थी शामिल हुए।
कलेक्टर ने परीक्षा कार्य मे लगे अन्य शिक्षकों को परीक्षा सम्पन्न होने के बाद ओएमआर शीट की पैकिंग ठीक से करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष में पर्यवेक्षकों को मोबाइल रखने की मनाही का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए। कन्या हाई स्कूल में एक दृष्टि बाधित अभ्यर्थी भी सहायक के साथ परीक्षा में शामिल हुए था। कलेक्टर ने उक्त अभ्यर्थी को आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा में शामिल करने के निर्देश दिए ।
परीक्षा के नोडल अधिकारी श्री भागीरथी खांडे ने बताया कि परीक्षा के लिए 18 केंद्र  बनाए गए थे। परीक्षा में शामिल होने के लिए 10088 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था। प्रथम पाली प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित हुई जिसमें 7702 उपस्थित रहे जबकि 2386 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे वही द्वितीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई जिसमें  7560 उपस्थित थे और 2528 अभ्यर्थी अनुस्थित थे। द्वितीय पाली में 142 अभ्यर्थी अधिक अनुपस्थि रहे। परीक्षा केंद्र शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक 700-700 अभ्यर्थियों के लिए बैठक व्यवस्था था। इस दौरान अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, नायब तहसीलदार संजीत पाण्डेय, प्राचार्य आरएल मिश्रा सहित अन्य अधिक्कारी मौजूद थे।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply