कोरबा,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बिलासपुर रेंज स्तर पर बेहतर पुलिसिंग के लिए विभिन्न जिलों से पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया था। इसी कड़ी में कोरबा जिले से कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी राठौर व दरी थाने में पदस्थ आरक्षक ओम प्रकाश निराला का नाम भेजा गया था। शुक्रवार को बिलासपुर में रेंज स्तर पर बेहतर पुलिसिंग के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक बद्री नारायण मीणा ने कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर व आरक्षक ओम प्रकाश निराला को प्रशस्ति पत्र देकर बेहतर पुलिसिंग के लिए सम्मानित किया । इस मौके पर कोरबा पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण भी मौजूद रहे। उन्होंने कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर और आरक्षक ओम प्रकाश को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों की जमकर सराहना की।
