कोरबा@हरदीबाजार पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात से किया गया गिरफ्तार

Share


कोरबा,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।दिनांक 12.01.2023 को प्रार्थी थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पुत्री को दिनांक 08.01.2023 को ग्राम भलपहरी से कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हरदी बाजार में अपराध क्रमांक 15/2023 धारा धारा 363 भादवि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान संदिग्ध विजेन्द्र कुमार रात्रे पिता बुधवार रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भलपहरी थाना हरदी बाजार जिला कोरबा द्वारा अपहृता को गुजरात ले जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कोरबा उदय किरण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रोबिनसन गुडि़या (भा.पु.से.)* को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की गिरफ्तारी व पीडि़त बालिका की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा गया जो विषेष टीम द्वारा ग्राम पत्थापुर थाना खेड़ा, जिला खेड़ा गुजरात से पीडि़त बालिका को आरोपी के कजे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया पीडि़ता से पूछताछ कर कथन लेने पर आरोपी द्वारा जबरदस्ती अपने साथ गुजरात ले जाना और इस दौरान कई बार दुष्कर्म करना बतायी जिससे आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि.,04 पॉक्सो अधिनियम जोड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 09.02.2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा थाना प्रभारी हरदीबाजार, सउनि. विजय सिंह, प्रआर. राजेन्द्र साय, आरक्षक कमल नारायण साहू, आरक्षक संजय चन्द्रा, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, आरक्षक कमल कैवर्त, आरक्षक गौकरण श्याम, आरक्षक गौतम पटेल, आरक्षक मुकेष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply