हादसे ने पूरे गांव को रुलाया
कांकेर,10 फ रवरी 2023(ए)। जिले के कोरर में मासूमों की अर्थी की कतार लगी है. 123..नहीं, बल्कि एक के बाद एक 7 लाशें घरों से निकलीं. लाशों को देखकर परिजनों का कलेजा फट गया. आंखों में आंसुओं की धार लिए अंतिम संस्कार किए. इस दौरान पूरा गांव फफक कर रो पड़ा. आंगन में सफेद कपड़े में लिपटी लाश पर आंसु ही गिरे जा रहे थे. चारों तरफ चीख-पुकार मची रही.
कोरर में हुए सड़क हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है. मृतकों के अंतिम संस्कार का सिलसिला जारी है. कुछ मृत बच्चों का रात को ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था. कुछ बच्चों का अभी हो रहा है. पीडç¸तों में 3 परिवार ऐसे हैं, जिनके सभी बच्चे हादसे के शिकार हुए हैं. 2 परिवारों के 2, 2 बच्चे सहित रानी डोंगरी निवासी गुलाब का एकमात्र पुत्र हादसे का शिकार हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है.
मृत बच्चों के परिजनों के घर जनप्रतिनिधियों का तांता लगा हुए है. परिजनों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. कल विधायक सावित्री मंडावी गईं थी, वहीं आज जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रूव पहुंचे. जिन्होंने मृत बच्चों के परिवार को सांत्वना दिया.
कोरर में दुकानें 2 बजे तक बंद रहीं,व्यपारियों ने 7 बच्चों को दी श्रद्धांजलि
जिले के कोरर के पास गुरुवार को ट्रक और ऑटो में आमने सामने की भिड़ंत से 7 बच्चों की मौत हुई थी. वहीं हादसे में गंभीर रुप से घायल एक बच्चे और ऑटो चालक का रायपुर में इलाज चल रहा है. इस मामले में एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया, हादसे के बाद फरार ट्रक चालक को कांकेर से हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, ट्रक चालक के खिलाफ 304 ए, 379, 338 की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है. आटो में कुल 8 बच्चे सवार थे, जिसमें से 5 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी. 3 बच्चों को एंबुलेंस से मेडिकल हॉस्पिटल कांकेर लाया गया था, जिसमें से 2 बच्चों की मौत हो गई है.
एक बच्चे को बेहतर उपचार के लिए मेकाहारा रायपुर रेफर किया गया. वहीं ऑटो चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है, जिसका इलाज भी रायपुर में चल रहा. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. सभी बच्चे बीएसएन स्कूल के छात्र हैं. सड़क हादसे में 7 स्कूली बच्चे की मौत पर कोरर के सभी व्यपारियों ने अपनी दुकानें 2 बजे तक बंद रखने का फैसला लिया है. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया है.
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …