बैकुण्ठपुर@सीएम हाऊस घेराव में शामिल होंगे कोषालय कर्मचारी:राहुल मिश्रा

Share

  • संयुक्त मोर्चा लिपिक संघ का सीएम हाऊस घेराव 17 को।
  • पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

बैकुण्ठपुर 10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। आगामी 17 फरवरी को संयुक्त मोर्चा लिपिक संघ द्वारा अपनी एक सूत्रीय मांगो के तहत सीएम हाऊस घेराव का कार्यक्रम रखा गया है उक्त कार्यक्रम में कोषालय कर्मचारी संघ के सदस्य भी शामिल होंगे, इस बारे में पिछले दिनो कर्मचारी संघ की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई थी जिसमें शामिल सदस्यो ने सामूहिक रूप से निर्णय लेकर आंदोलन में शामिल होने की बात कही है, जिसमें प्रदेश भर के कोषालयो के कर्मचारी शामिल होंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए प्रदेश कोषालय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि पिछले दिनों छाीसगढ प्रदेश शासकीय कोषालयीन कर्मचारी संघ के प्रदेश डॉ. जितेन्द्र सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित संघ की बैठक में प्रदेश भर के कर्मचारी साथी शामिल हुये,विभिन्न जिलो के अध्यक्ष भी इस बैठक में शामिल थे, महामंत्री दीपक देवांगन ने आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी सदस्यो को दी, जिस पर सभी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया और उक्त आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया है। जिलाध्यक्ष राहुल मिश्रा ने बताया कि वेतन विसंगति दूर करने संबंधी एक सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा लिपिक संघ के द्वारा आगामी 17 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें कोषालय के कर्मचारी भी शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आंदोलन में कोरिया कोषालय के कर्मचारी भी आकस्मिक अवकाश लेकर शामिल होंगे। इस बारे में श्री मिश्रा ने कहा कि लिपिक वर्ग वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर हमेशा से प्रयासरत है, लेकिन आज तक उनकी मांग नही सुनी गई, कम वेतन की मार लिपिक वर्ग झेल रहा है। शासन स्तर से लिपिको का वेतन विसंगति दूर करने भी कभी ठोस कदम नही उठाया गया, लिपिको ने इस मांग को लेकर पूर्व में भी लंबी लड़ाई लड़ी है, एक महीने से अधिक समय तक का आंदोलन भी पहले किया जा चुका है, लेकिन आज तक मांग पूरी नही हुई, आश्वासन देकर लिपिको के आंदोलन को हमेशा से कुचलने का प्रयास किया गया लिपिक वर्ग किसी भी कार्यालय में रीढ की हड्डी के सामान है और अब फिर से लिपिक वर्ग प्रदर्शन के लिए विवश है और इसी के तहत 17 फरवरी को एक दिवसीय प्रदर्शन किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि उक्त प्रदर्शन के बाद भी यदि उचित हल नही निकला तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply