- देवराहा सेवा समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
- 16,17 एवं 18 को गंगा आरती का आयोजन
बैकुण्ठपुर 10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय के प्रेमाबाग शिव मंदिर परिसर में शतचंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है, आज शनिवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी, महायज्ञ हेतु आयोजन समिति देवराहा सेवा समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, समिति ने श्रद्वालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि प्रेमाबाग शिव मंदिर परिसर में प्रति वर्ष महायज्ञ का आयोजन किया जाता है, वर्षो से चली आ रही पंरपरा के अनुसार इस वर्ष भी उक्त धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस साल 9 कुंडीय श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन 11 से 19 फरवरी तक किया जाएगा, जिसके तहत 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से विशाल कलश यात्रा प्रेमाबाग मंदिर परिसर से निकाली जाएगी, यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गेज नदी तट तक जाएगी और यहां से जल भरकर पुनः मंदिर परिसर में समाप्त होगी। समिति अध्यक्ष ने बताया कि पहले दिवस 11 फरवरी को कलश यात्रा, प्रायश्चित 10 विद स्नान शालिग्राम पूजन,पंचांग पूजन, ब्राह्मण वरण, 12 फरवरी को कमंडप प्रवेश, अग्नि मंथन, अग्निस्थापना, हवन प्रारंभ, 13 फरवरी को मंडप पूजन, वेदी पूजन, हवन, 14 फरवरी को भगवती पूजन, श्रृंगार दान, 15 फरवरी को मंडप आवाहित देवता पूजन, 16 फरवरी को रक्त पुष्प सहस्त्रार्चन, 17 फरवरी को रक्त चंदन सहस्त्रार्चन, 18 फरवरी को रूद्राभिषेक, लक्ष्मी पूजा व 19 फरवरी को पूर्णाहुती, विसर्जन, विदाई एवं भंडारा का आयोजन होगा। 16, 17 एवं 18 फरवरी को शाम 7.30 भव्य गंगा आरती की जाएगी जो श्रद्वालुओं के लिए भव्य आकर्षण होगा। समिति अध्यक्ष शैलेष शिवहरे ने बताया कि आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में साफ-सफाई, रंग रोगन, यज्ञ मंडप को तैयार करने से लेकर मंदिर परिसर की भव्य साज सज्जा व अन्य सभी तैयारी पूरी हो गई है, श्रद्वालुओ को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका समिति पूरा ख्याल रख रही है। श्री शिवहरे ने श्रद्वालुओ से कलश यात्रा सहित समस्त आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।