मनेन्द्रगढ़@नवीन जिला एमसीबी में जनदर्शन में आ रहे मामलों का हो रहा निराकरण

Share

जनदर्शन के मामलों का निराकरण करने में खड़गवां ब्लॉक अव्वल
मनेन्द्रगढ़ 10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण तेजी से हो रहा है। जिला जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण करने में जिले का खड़गवां ब्लाक अव्वल जिलेभर में अव्वल है। कलेक्टर पी एस ध्रुव के निर्देशन में खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में खड़गवां ब्लाक के जनपद पंचायत के कुल 304 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है। जनदर्शन में खड़गवां जनपद के आये एक भी मामले लंबित नही है। वही खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आये हुए 67 मामले में 62 मामले निराकृत किये जा चुके है सिर्फ 5 मामले लंबित है। इसके अलावा खड़गवां तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त कुल 133 प्रकरण में 129 मामलों का निराकरण किया गया है व केवल 4 प्रकरण लंबित है। खड़गवां के बाद भरतपुर ब्लाक जनदर्शन के मामलों का निराकरण करने में अव्वल है। भरतपुर तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त 153 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया है यहां एक भी मामले लंबित नही है। जनदर्शन में भरतपुर जनपद को प्राप्त 222 प्रकरणों में 219 प्रकरणों का निराकरण किया गया है व सिर्फ 3 मामले लंबित है।
इन विभागों में भी निपट रही समस्याए
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला जनदर्शन में अब तक शिक्षा विभाग से सम्बंधित 29 प्रकरण आये है जिनमे 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। 8 प्रकरण लंबित है। नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में आये कुल 18 मामलों में 15 मामलों का निराकरण किया जा चुका है सिर्फ 3 प्रकरण यहां लंबित है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केवल 2 प्रकरण आये है जिनका निराकरण किया जा चुका है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में 4 प्रकरण आये है जिनमे 2 प्रकरण का निराकरण किया गया है और 2 प्रकरण लंबित है। नवगठित जिले के जनदर्शन में अब तक सभी विभागों के कुल 1895 प्रकरण प्राप्त हुए है जिनमे 1646 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है वहीं 249 प्रकरणों का निराकरण शेष है। नए जिले में प्रत्येक बुधवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमे कलेक्टर पी एस ध्रुव खुद फरियादियों के आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देते है।
इन विभागों के प्रकरण निराकरण के निर्देश
पी एस ध्रुव कलेक्टर जनदर्शन में वन विभाग के कुल 116 मामले आये है जिनमे 30 प्रकरण का निराकरण किया गया है 86 प्रकरण लंबित है। विद्युत विभाग में 5 प्रकरण आये है और एक भी प्रकरण का निराकरण नही किया गया है। कलेक्टर पी एस ध्रुव न जनदर्शन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को इन विभागों के प्रकरण निराकरण कराने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर जनदर्शन पर भरोसा बरकरार रहे
नयनतारा सिंह तोमर एसडीएम खड़गवां ने कहा की जिला जनदर्शन में आने वाले प्रकरणों के समय पर निराकरण के निर्देश मेरे द्वारा सभी विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। हमारा प्रयास है कि जनदर्शन में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निराकरण हो जिस से आमजन का कलेक्टर जनदर्शन पर भरोसा बरकरार रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply