अंबिकापुर@अंतरग्रामीण फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल कल

Share

अंबिकापुर ,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। उदयपुर तहसील के ग्राम फोपुर में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरग्रामीण फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल खेला जायेगा। राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामों के बीच खेल और भाईचारे की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा 1 फरवरी से अंतरग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम फोपुर में किया गया। 10 दिन लम्बी इस प्रतिस्पर्धा में आसपास के ग्राम साल्हि, परसा, हरिहरपुर, जनार्दनपुर, फोपुर, तारा, सुसकम इत्यादि सहित कुल 16 ग्रामों की टीमों ने भाग लिया। हर एक टीम ने 11 स्थानीय खिलाडियों का चयन किया है जिससे आसपास के गांव में इस प्रतिस्पर्धा के लिए काफी उत्साह बना हुआ है। खिलाडियों और स्थानियों के लिए मैदान तैयार करने के अलावा अदाणी फाउंडेशन द्वारा सभी ग्रामों की टीम को कलर कोड की जर्सी और लोअर दिया गया।
टूर्नामेंट की श्रृंखला में जिसमे 16 लीग मैच चार मर्टर फाइनल और एक सेमीफइनल मैच खेला गया। आज सेमीफइनल का मैच फोपुर की टीम ्र और ख्, एवं टीम साल्हि और हरिहरपुर के बीच खेला जा रहा है। समाचार लिखने तक दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी था। अब देखना ये है कल होने वाले फाइनल मैच में कौन सी दो टीमें टकराएंगी। विजेता टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के खिलाड़यों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवाजा जाएगा।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं समय समय पर खेल भावना के तहत ग्रामों के बीच समय समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी कराता रहता है।
अंबिकापुर ,१0 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
उदयपुर तहसील के ग्राम फोपुर में अदाणी फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरग्रामीण फूटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कल खेला जायेगा। राजस्थान राज्य विद्युत् उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकारों के तहत ग्रामों के बीच खेल और भाईचारे की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन द्वारा 1 फरवरी से अंतरग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम फोपुर में किया गया। 10 दिन लम्बी इस प्रतिस्पर्धा में आसपास के ग्राम साल्हि, परसा, हरिहरपुर, जनार्दनपुर, फोपुर, तारा, सुसकम इत्यादि सहित कुल 16 ग्रामों की टीमों ने भाग लिया। हर एक टीम ने 11 स्थानीय खिलाडियों का चयन किया है जिससे आसपास के गांव में इस प्रतिस्पर्धा के लिए काफी उत्साह बना हुआ है। खिलाडियों और स्थानियों के लिए मैदान तैयार करने के अलावा अदाणी फाउंडेशन द्वारा सभी ग्रामों की टीम को कलर कोड की जर्सी और लोअर दिया गया।
टूर्नामेंट की श्रृंखला में जिसमे 16 लीग मैच चार मर्टर फाइनल और एक सेमीफइनल मैच खेला गया। आज सेमीफइनल का मैच फोपुर की टीम ्र और ख्, एवं टीम साल्हि और हरिहरपुर के बीच खेला जा रहा है। समाचार लिखने तक दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला जारी था। अब देखना ये है कल होने वाले फाइनल मैच में कौन सी दो टीमें टकराएंगी। विजेता टीमों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के खिलाड़यों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा नवाजा जाएगा।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा आरआरवीयूएनएल के सामाजिक सरोकारों के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के कई कार्यक्रम संचालित करता है। वहीं समय समय पर खेल भावना के तहत ग्रामों के बीच समय समय पर विभिन्न खेलों का आयोजन भी कराता रहता है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply