अंबिकापुर,10 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।परीक्षा तिथि जारी करने एवं मूल्यांकन सावधानीपूर्वक करवाने की मांग को लेकर एनएसयूआई सरगुजा ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा है। प्रदेश महासचिव हिमांशु जायसवाल के निर्देशानुसार अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जल्द से जल्द परीक्षा की समय सारणी जारी करने, प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करवाने जिससे विश्वविद्यालय का एक्डेमिक कैलेंडर सही हो सके, परीक्षाओं का मूल्यांकन सावधानीपूर्वक करने जिससे छात्रों का विथेल्ड एवं एसेंट न आए पूर्व में देखा गया है छात्र पूरे परिक्षाओं में शामिल होता है उसके बाद भी एसेंट दे दिया जाता है। छात्र विश्वविद्यालय का चक्कर काटते रहते हैं। ऐसे मामले ना आए जिस पर कुलसचिव ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए 4 दिवस के अंदर समय सारणी जारी करने की बात कही। 15 फरवरी से प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की बात कही। परीक्षा की संभावित तिथि 15 मार्च बताया साथ ही कहा की किसी छात्र को परेशानी न हो उसका भी ध्यान रखा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के पूर्व जिला महासचिव अभिषेक गुप्ता, जिलाध्यक्ष खेल विभाग के रजत सिंह, जिला सचिव आयुष गुप्ता, प्रमोद जयसवाल, पंकज सिंह, मनीष जयसवाल, करण कुमार, शुमित सोनी, विशाल यादव संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …