??????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
खड़गवा, @खड़गवा जनपद पंचायत में निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है…
- नित नये नये तरीके अपना रहे हैं भ्रष्टाचार करने के लिए
- ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अधिकारियों का संरक्षण है प्राप्त
- ग्राम पंचायत कंहरबहरा तामडाड जिलीबांध मे विधायक मद योजना से लाखों रुपये की लागत से आर सी सी पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है
- राजेन्द्र कुमार शर्मा –
खड़गवा, 09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।ऐसा ही मामला कंहरबहरा ग्राम पंचायत में सामने आया है कि आर सी सी पुलिया का निर्माण कार्य खेत की मेढ मे करा दिया गया है अब उसकी उपयोगिता पर ही सवाल खडे हो रहे हैं ग्रामीणों को भी यह समझ नहीं आ रहा है कि खेत के मेढ मे पçु्लया कयो बनाई गई है। जबकि ग्रामीण खेत से अपने घर मेढ की पगडंडी से आना जाना करते हैं बारिश के दिनों में पानी भरने से किसान मेढ काटकर खेत मे से पानी बाहर निकालते हैं। यहां भी मामला कुछ ऐसा ही था लेकिन मिट्टी कटाव वाली जगह पर पंचायत ने फिजूल खर्च कर पुलिया का निर्माण करा दिया और अधिकारी भी इसे रोकने में कोई दिलचस्पी नहीं लिया गया दरअसल जहां पुलिया बनाईं है वहां कच्ची सड़क तक नहीं है जबकि ग्राम पंचायत के कई मोहल्ले पारा मे पुलिया निर्माण कार्य कि मांग है।
ग्रामीण यात्रिकी विभाग के
अधिकारी कार्यालय में बैठ कर इसटीमेट तैयार करते हैं
इस का जिता जगता उदाहरण कंहरबहरा मे पगडण्डी पर बना दी गई लाखों रुपये की लागत कि पुलिया ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अधिकारी सथल का निरीक्षण करने सथल पर जाते ही नहीं है वो कार्यालय में बैठ कर निर्माण कार्य का इसटीमेट तैयार करते हैं ऐसा ही मामला कुछ दिनो पूर्व पोडी ग्राम पंचायत में भी हुआ जहां पर समतल जगह पर पुलिया का निर्माण कार्य किया जा रहा था जिसे जाच के पश्चात रोका गया अधिकारी सिर्फ कागजों में ही क्षेत्र के निर्माण कार्यो को देख रहे हैं ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी तो कार्यालय में ही बैठे नजर आते हैं वो भी कभी कभार उन्हें क्षेत्र मे चल रहे निर्माण कार्यो की जाच करने की फुर्सत नहीं है?
यात्रिकी विभाग के संरक्षण में चल रहा है निर्माण कार्यो मे भ्रष्टाचार
ग्रामीण यात्रिकी विभाग के द्रारा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यो के इसटीमेट सथल निरीक्षण के पश्चात तैयार किये जाते हैं मगर खडगवा ग्रामीण यात्रिकी विभाग में किसी भी निर्माण कार्य का इसटीमेट कार्यालय में बैठ कर जदा से जदा लागत का इसटीमेट तैयार किया जाता है जिसमें इन अधिकारियों का अपना हिस्सा भी इसटीमेट मे शामिल रहता है इनके सरक्षण मे धडल्ले से गुणवाा विहीन निर्माण कार्य और भ्रष्टाचार चल रहा है?
इस संबंध में ग्रामीण यात्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
Check Also
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …