एमसीबी,मनेंद्रगढ़@शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने 6 सूत्रीय माँग को लेकर एमसीबी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Share

एमसीबी,मनेंद्रगढ़,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। शासकीय उचित मूल्य की दुकान विक्रेताओं को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ द्वारा एमसीबी जिला के मनेंद्रगढ़ में तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन के बाद 6सूत्री मांगों को लेकर एमसीबी कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। जिला अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव,सचिव प्रमोद तिवारी, ब्लांक अध्यक्ष किसून सिंह गंगा सिंह,जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी,जिला कोषाध्यक्ष राजेश सिंहा सहित जिले के समस्त विक्रेता गण की उपस्थिति में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन गया।
जिला अध्यक्ष हरिशंकर श्रीवास्तव ने कहा की 6 सूत्री मांगों पर आवेदन प्रेषित की गया है उक्त मांगों पर मानदेय व्यवस्था लागू करें की जाए समस्त राशन विक्रेताओं को 30 हजार मानदेय देने की व्यवस्था कराई जाए अथवा 300 रुपए प्रति मि्ंटल सभी मदों में प्रदाय की जाए। सहयोगी तोलक को कलेक्टर दर से मजदूरी भुगतान हेतु पहल की जाए। भवन विहिन दुकानों को भवन किराया शासन से प्रदाय की जाए। सभी कमीशन की राशि प्रतिमाह प्रदाय की जाए जिससे विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति में सुधार सके। माह नवम्बर 2022 में बिना पूर्व सूचना के भौतिक सत्यापन किये बगैर छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। वर्ष 2016-17 में वितरण व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के लिये टेबलेट के द्वारा वितरण व्यवस्था लागू की गयी व बिना ट्रेनिंग दिए वितरण व्यवस्था को लागू किया गया। जिसके फल स्वरूप विक्रेताओं को टेबलेट से वितरण व्यवस्था में तकनीकी समस्यों का सामना करना पड़ा। सर्वर की समस्या होने पर ऑफ लाइन वितरण कराया गया नेटवर्क के अभाव में अपलोड नहीं हुआ। वस्तु स्थिति अनुसार मेनुअल वितरण व्यवस्था कराया गया। जो की टेबलेट में शेष स्कंध दिखाई दे रहा है। अन्य योजनाओं का सामग्री एंट्री नहीं होना, एवं पूर्व संचालक एजेंसी के द्वारा खाद्यान्नों का सूपूर्तगी नहीं करना जो वर्तमान में शेष स्कंध में प्रदर्शित होना दर्शाता है। हमारी मांग है माह फरवरी 2022 के पूर्व शेष स्कंध को शून्य घोषित की जाए जबसे इपॉस चालू हुआ है उस बचत स्टॉक को किस्तों में समायोजन की व्यवस्था कराई जाए। ई-पॉस मशीन से कांटा कनेक्टीविटी पूर्णतः बंद हो, सर्वर बंद होने पर हितग्राहियों और विक्रेताओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। प्रदेश में लगातार समस्या आ रही है क्योंकि एक राशन कार्ड में 4 बार एंट्री, तौल करने पर 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है जब से कांटा कनेक्टीविटी हुई है तब से सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है जिसके कारण वितरण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है। इसलिये कांटा कनेक्टीविटी को पूरी तरह से बंद किया जाए और एक ही फिंगर से खाद्यान्न सामग्रियों की इपॉस मशीन में पुष्टि की व्यवस्था किया जाए ताकि वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से क्रियांवयन हो सके। प्रदेश के सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों की मार्जीन कमीशन राशि वित्तीय पोषण की राशि वर्ष 2018, 2019, 2020 की बारदाना की राशि अप्राप्त है। भारत सरकार द्वारा एनएफएसए मद में माह अप्रैल 2022 से 70 रूपये से बढ़ा कर 90 रूपये प्रति मि्ंटल कि गई है। 20 रूपये शेष राशि सहित सभी मदो कि राशि को राज्य सरकार द्वारा अविलंब भुगतान करवायी जाये। नागरिक अपूर्ति निगम जानकारी देने में असमर्थत जताते हैं और आज तक प्रदेश में पूरा राशि नहीं मिल पाया है। जिसे अविलंब प्रदाय करवायी जाये। कमीशन कि राशि सीधे विक्रेता संचालक के खाते में प्रदाय की जाये :शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेताओं के बैंक खाते में सभी प्रकार की कमीशन की राशि को संचनालय रायपुर से सीधा प्रदाय की जाए खाद्य नागरिक अपूर्ति निगम या अनुसंस्था विभाग के माध्यम से देने पर 4 से 6 माह का समय लग जाता है। जिसकी जानकारी भी संबंधित विभा देने में असमर्थता जताते हैं और आज तक प्रदेश में पूरा राशि नहीं मिल पाय है नागरिक अपूर्ति निगम द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न भंडारण की जाती है जिसमें 3 प्रतिशत अतिरक्त सुखद के रूप में प्रति मि्ंटल के हिसाब से भंडारण किया जाए। जिससे सार्टेज की कमी को पूरा किया जा सके। उपरोक्त मांगों को लेकर ऐसी बाध्यकारी परिस्थियों में एक प्रदेशव्यापी आंदोलन में जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा। जब-तक न्यूनतम आय गारंटी मान के रूप में 30,000 रूपये अगामी बजट में प्रति दुकान प्रति माह पर विच नहीं किया जाता है और इस तरह कि अत्यंत आवश्यकता के तहत सार्वज वितरण प्रणाली में संभावित अव्यवस्था कि जिम्मेदारी हम पर नहीं होग यह पत्र आपकी सेवा में सादर संप्रषित है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply