सूरजपुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। शाउमावि लटोरी, एनएसएस शिविर का सामापन कार्यक्रम हुआ, जिसमे संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वक डा.एस एन पाण्डेय सर उपस्थित हुए ,सर की गरिमामयी उपस्थिति एनएसएस युवाओं मे नई ऊर्जा का संचार कर दिया.सर ने युवाओ को स्वच्छ्ता, कैरियर मार्गदर्शन ,ग्राम विकास, लीडरशिप के बारे मे बताया ,व युवाओं को जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।सामापन कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नीलेश कुमार मिश्र ने मंच का संचालन किया एनएसएस युवाओं ने इस अवसर पर नृत्य ,गीत ,भाषण की प्रस्तुति दी,।युवाओं ने इन सात दिनों मे स्वच्छता रैली, मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के महत्व को बताया ,मतदाता को अपने मतदान की शक्ति की पहचान कराई ,महत्व को बताया।समापन कार्यक्रम के अवसर पर संगीता त्रिपाठी(प्रभारी प्राचार्य) जीतेन्द्र नाथ तिवारी ,राजेश सोनी ,नीतू सिंह ,प्रज्ञा त्रिपाठी ,दीपिका देवनाथ,दीपशिखा उपस्थित रहे। शिविर स्थल के स्कूल प्राथमिक शाला भंडारपारा के शिक्षक रामजीत राजवाड़े ,प्रधान पाठक कुशवाहा मैडम उपस्थित रहें, युवाओ का मनोबल उचा करते रहें ।युवाओ ने शिविर मे ग्राम सर्वे किया जिसमे कोई भी टीबी, कैंसर ,पोलियो पीडि़त मरीज नही मिला एनएसएस युवाओं ने ग्राम के लोगो के साथ एक परिवार की तरह का माहौल बना लिए थे।समापन समय दोनो लोग दुखी थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …