सूरजपुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत परशुरामपुर में सीमा पति प्रमोद कुमार, के प्रथम पुत्री, होने पर सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता के द्वारा साड़ी व मिठाई देकर सम्मान किया गया। इस दौरान नितिश कुमार केवट उपसरपंच प्रतिनिधि, स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ बिन्दा साहू, भरत कंवर, पार्वती,अंगीरा प्रसाद, मितानिन नीरा बाई, उपस्थित थें।
