सूरजपुर,@डुमरिया में बेजा कजा हटाकर गोदाम निर्माण कार्य किया गया प्रारंभ

Share

सूरजपुर, 09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। तहसीलदार संजय कुमार राठौर एवं टीम द्वारा ग्राम डुमरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित डुमरिया में गोदाम निर्माण एवं धान खरीदी हेतु आवंटित जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया तथा मौके पर ही पंचनामा तैयार कर डुमरिया में बेजा कजे हटाकर गोदाम निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply