सूरजपुर, 09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। दिव्यांग गुलाब पिता छार साय ग्राम पंचायत-नवगई, जनपद पंचायत सूरजपुर द्वारा ट्रायसायकल हेतु समाज कल्याण विभाग जिला सूरजपुर में आवेदन किया गया था। गुरुवार को कुलदीप बिहारी जिला पंचायत सदस्य ने गुलाब को ट्रायसायकल प्रदाय किया। गुलाब को ट्रायसायकल मिलने से उसके जीवन में खुशहाली तथा आने जाने में सुविधा होगी।
