अम्बिकापुर@शिक्षक इन्हें जैसा आकार देंगे,आगे बच्चे वैसे ही बनेंगे : स्वास्थ्य मंत्री

Share


अम्बिकापुर, 09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।मास्टर माइंड द स्मार्ट स्कूल की शुरुआत अम्बिकापुर के नजदीक मेंड्रॉकला ग्राम में हुई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने फीता काट विद्यालय का शुभारम्भ किया। अम्बिकापुर में संचालीत मास्टर माइंड जूनियर पçलक स्कूल के दूसरे शाखा की नींव मेंड्रॉकला में डाली गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने कहा कि नर्सरी से लेकर 8वीं तक के कक्षा का संचालन यहां किया जाना है, शिक्षक इन छोटे-छोटे बच्चों को जैसा आकार देंगे, आगे बच्चे वैसे ही बनेंगे। प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन किसी भी बच्चे के शिक्षा की पहली नींव होती है। यहां शिक्षक जो भी बताते हैं, जैसी भी शिक्षा देते हैं, यह जीवन में हमेशा काम आता है। छोटे-छोटे बच्चों ने जिस तरह का परफार्मेंस दिया है, कार्यक्रम प्रस्तुत किया है, मॉडल बनाया है, यह साफ दर्शाता है कि छोटे-छोटे बच्चों को निखारने शिक्षक बेहतर प्रयास कर रहे हैं। मैं विद्यालय प्रबंन्धन से जुड़े लोगों को शुभकामनाएं देता हूँ, विद्यालय निरंतर प्रगति करे और बच्चों को गुणवाायुक्त शिक्षा के माध्यम से समाज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता, एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, पूर्व पार्षद विनय शर्मा बंटी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुनेश्वर राजवाड़े, मेंड्राकला सरपंच सुमित्रा तिर्की, लजी सरपंच जोगेंद्र राम सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
संस्था से जुड़े अंचल ओझा एवं मृत्युंजय पांडेय ने विद्यालय संचालन, विद्यालय के सिलेबस, माध्यम सहित विभिन्न विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि हमारा ध्यान अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के साथ-साथ वैदिक गणित, साइंस के प्रति बच्चों को नित नवीन जानकारी देने के साथ ही साथ गणित में अबाक्स सहित विभिन्न माध्यमों से प्रशिक्षित कर गणित एवं विज्ञान में अव्वल बनाना है। साथ ही राईटिंग सुधार से लेकर अंग्रेजी स्पीकिंग आदि पर भी बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। यह विद्यालय पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम से संचालीत होगी, सभी शिक्षक बीएड एवं डीएड की योग्यता रखने वाले हैं। इस दौरान पूर्व के बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन की भी जानकारी दी गई। साथ ही इस दौरान बच्चों ने विभिन्न विषयों पर मॉडल बना कर प्रदर्शित किया। इस दौरान मोबाईल पर सिमटी दुनिया और अपनों के बीच की बढ़ती दूरी सहित परीक्षा की टेंशन एवं दबाव सहित कई विषयों पर बच्चों ने परफॉर्मेंस दिया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकायें एवं संस्था से जुड़े लोग काफी संख्या में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply