चहेते और गरीब सरपंच को लेकर लगे अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ ग्राम पंचायत सिंनोधा के ग्रामवाशी पहुंचे एसडीएम तहसील कार्यालय लगाई गुहार

Share

तिल्दा-नेवरा :-  समीपस्थ ग्राम पंचायत सिनोधा में  एक हेमाली कार्य करने वाला व्यक्ति लक्ष्मण गिरी गोस्वामी ग्राम वाशी के अपार समर्थन से सरपंच चुनाव लडे और सरपंच पद पर विजयी हुवे
सरपंच लक्षण गिरी गोस्वामी ने बताया की कुछ पूंजी पति लोगो को मेरा गरीब यक्ति का सरपंच बनना  शुरू से खटक रहा है अंततः उन्होंने पैसा की बल कुछ पचों को मेरे खिलाफ अविशास्व प्रस्ताव पारित करने को राजी कर दिया गया है और पिछले दिनों पंचायत में ह्स्ताक्षर  मिलान हेतु जनपद अधिकारी के आने के बाद ग्रामीण आक्रोश में है   ग्राम में कुछ लोगो की गुट ने पंचों को भ्रमित कर अविश्वास प्रस्ताव को राजी किया जिनको ग्रामवाशी ग्राम के विकाश के अवरोधक बता रहे हैं इसलिए हम सब प्रशासनिक अधिकारियों के पास गुहार लगाने आए है


Share

Check Also

नई दिल्ली@वक्फ संशोधन विधेयक का देश में विरोध

Share संसद से पास वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन कहीं …

Leave a Reply