अंबिकापुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। दरिमा पुलिस ने 1 किलो 800 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग व पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करो के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना दरिमा की पेट्रोलिंग टीम थाना छेत्र भ्रमण पर नवानगर बांध की ओर रवाना हुए थे। दौरान पेट्रोलिंग बांध के पास एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर लुकने छिपने का प्रयास करने लगा संदिग्ध गतिविधि लगने पर पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपना नाम बाबूलाल राजवाडे साकिन दरिमा का होना बताया, संदिग्ध की तलाशी लेने पर 1किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ, आगामी पूछताछ मे बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना बताया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार करने पर गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता हैं। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि राकेश मिश्रा, सउनि बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक संजय केरकेट्टा, सत्येंद्र दुबे, राज जायसवाल, शिवमंगल सिंह, दिनेश मिंज, विवेक राय, अनुग्रह तिर्की, शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …