अंबिकापुर@सैन्य सम्मान के साथ मेजर डॉ. नीलेश सिंह का किया गया अंतिम संस्कार

Share

अंबिकापुर,09 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सैन्य सम्मान के साथ मेजर डॉ. नीलेश सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को शंकरघाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया। 34 वर्षीय मेजर नीलेश ङ्क्षसह का असामायिक निधन 6 फरवरी को ड्यूटी के दौरान पठानकोट पंजाम में ह्दयाघात से हो गया था। इनका शव पैतृक निवास अंबिकापुर स्थित रानी सती मंदिर सतीपारा लाया गया था। शहर के युवा मेजर नीलेश सिंह के असामयिक निधन की ख़बर जैसे ही शहर में आई लोग गमगीन हो गए। कोरोना काल में इनके पिता स्व. रतनेशवर सिंह का निधन हो गया था। इकलौते पुत्र के निधन की से इनकी मां नीलम सिह को काफी आहत पहुंचा है। शंकरघाट स्थित मुक्ति धाम में पार्थिव शरीर में लिपटा हुआ तिरंगा सेना के अधिकारी ने उतार कर मां को दिया वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। इस दौरान वंदेमातरम और मेजर नीलेश अमर रहें के नारे गूंज उठा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply