कांकेर@ बीजेपी पूर्व सांसद के बहु-बेटे की हुई गिरफ्तारी

Share


7 लाख से ज्यादा की हेरा फेरी का आरोप
कांकेर ,08 फ रवरी २०२३ (ए)। बीजेपी पूर्व सांसद रह चुके दिवंगत नेता अघ्घन सिंह ठाकुर के बेटे और बहु को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बहु वर्तमान में सरपंच है। दोनों के ऊपर राशन की हेराफेरी का आरोप लगा था जिसके 5 साल बाद इस मामले में करवाई की गई। दिवंगत नेता अघ्घन सिंह ठाकुर लोकसभा सांसद और मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके थे। कांकेर जिला मुख्यालय से सटे लारगांव मरकाटोला की सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर ने 2017 में सरपंच रहते हुए पीडीएस के 153 मि्ंटल चावल, 57 मि्ंटल गेंहू, 5 मि्ंटल शक्कर, 9 मि्ंटल नमक, 9 मि्ंटल चना की हेराफेरी कर ग्रामीणों के हक के राशन को बेच दिया था, जिसकी कीमत 7 लाख 21 हजार रुपए थी। जब राशन नहीं मिलने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की, तब खाद्य विभाग की टीम ने मामले की जांच की।
जांच में सरपंच अन्नपूर्णा ठाकुर उसके पति अल्पेश ठाकुर पर राशन की हेराफेरी करने का आरोप सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ कांकेर कोतवाली में स्नढ्ढक्र दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कांकेर पुलिस ने की है। फिलहाल दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक और आरोपी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।


Share

Check Also

रायपुर,@ पुलिसकर्मियों को मिला दीपावली का तोहफा

Share @ टीआई के पद पर मिली पदोन्नति, आदेश जारी… रायपुर,25 अक्टूबर 2024 (ए)। राज्य …

Leave a Reply