रत्नागिरी @पत्रकार को उसी की गाड़ी ने उड़ाया

Share


रत्नागिरी , 08 फरवरी, 2023 (ए)। पत्रकार को देश का चौथे स्तम्भ का दर्जा दिया गया है। कहा जाता है कि पत्रकार एक आईना होता है जो समाज की बुराइयों को निष्पक्षता से दिखाता है लेकिन जब उसी चौथे स्तंभ की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे तब बातें होना लाजमी है। एक मामला सामने आया है जिसमे बताया जा रहा है कि पत्रकार ने सुबह अपने अखबार में जिस शख्स को लेकर खबर छापी थी, दोपहर उसी की गाड़ी ने पत्रकार को टक्कर मार दी।
पूरा मामला महाराष्ट्र के रत्नागिरी का है जहां से ये बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि महानगरी टाइम्स नामक अखबार के एक पत्रकार ने जमीन कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति को लेकर मामले की खबर छापी थी। जिस व्यक्ति का नाम अखबार में छपा था उसका नाम पंढरीनाथ आंबेरकर बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि उन्होंने सुबह जमीन कारोबारी को लेकर खबर छापी थी जिसके बाद दोपहर को उसी की गाडी ने पत्रकार को उडा दिया। पत्रकार को गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती कराया गया जिसके बाद अगले दिन उन्होंने दम तोड़ दिया है। çफ़लहाल पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply