कोरबा,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जन चौपाल में दूर-दराज क्षेत्रों से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले ग्रामीणों के समस्याओं का त्वरित निराकरण हो रहा है। 180 लोगों ने जन चौपाल में आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर श्री संजीव झा जन चौपाल में नागरिकों से उनकी समस्याओं और सुझावों से संबंधित आवेदन लेकर उनका त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। इसी कड़ी में आयोजित जनचौपाल में पोड़ी-उपरोड़ा निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती तुलसीबाई की समस्या का समाधान हो गया। त्रुटिवश एपीएल राशन कार्ड बन जाने से राशन लेने में हो रही परेशानियों को उन्होंने कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होंने कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए एपीएल राशन कार्ड को निरस्त कर बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री झा ने संवेदनशीलता से श्रीमती तुलसी बाई की बातों को सुनकर तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को तुलसी बाई का बीपीएल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के पश्चात तुलसी बाई का बीपीएल राशन कार्ड बना दिया गया। कलेक्टर श्री झा ने प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जन चौपाल में पूर्व एसईसीएल कर्मी के सहायक प्राध्यापक पुत्र ने उनके पिता के नाम से एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा आवंटित आवास को खाली कराने के लिए की जा रही असंवेदनशीलता से कलेक्टर को अवगत कराया। साथ ही आवास खाली नहीं करने पर एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा सिविल कोर्ट में उनके पिता के नाम से मुकदमा दर्ज किए जाने से उनके परिवार को हो रहे मानसिक तनाव की समस्या से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्री झा ने एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा ऐसी असंवेदनशीलता दिखाने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने एसडीएम को सहायक प्राध्यापक श्री राजकुमार राठौर को एसईसीएल क्षेत्र में मकान आबंटित करवाने के निर्देश दिए। शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में पदस्थ सहायक प्राध्यापक राजकुमार राठौर ने बताया कि उनके दिवंगत पिता एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र में कार्यरत् थे। उनकी सेवानिवृçा पश्चात् उक्त आवास को आबंटित करने अपर कलेक्टर कोरबा द्वारा अनुशंसा की गई थी। इसके बावजूद एसईसीएल कुसमुंडा द्वारा लगातार आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। इसके पश्चात् पुनः अपर कलेक्टर द्वारा आवास आबंटन के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया था। प्रबंधन द्वारा इसके पश्चात् भी आवास खाली कराने सहायक प्राध्यापक के पिता के नाम पर सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया गया। कलेक्टर ने प्रबंधन द्वारा इस प्रकार की असंवेदनशीलता पर गहरी नाराजगी जताते हुए सहायक प्राध्यापक को आवास आवंटित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जन चौपाल में साकेत नगर कोरबा निवासी परंपरा महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों ने स्वरोजगार करने के उद्देश्य से साकेत नगर में ही जगह दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। सदस्यों ने बताया कि साईं मंदिर के पास नहर के किनारे सिंचाई विभाग की जमीन खाली है। जिस पर स्थानीय लोग बेजा कजा कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र के लोगों को अव्यवस्था हो रही है। सदस्यों ने उक्त जगह के सदुपयोग के उद्देश्य से भूमि आबंटित कर स्व सहायता समूह को स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर प्रदान करने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर श्री झा ने एनआरएलएम के अधिकारियों को इस संबंध में परीक्षण कर समूह के सदस्यों को जगह दिलाने के निर्देश दिए। जन चौपाल में अपर कलेक्टर द्वय श्री विजेंद्र पाटले, श्री प्रदीप साहू, नगर निगम आयुक्त श्री प्रभाकर पाण्डेय, जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कंवर सहित सभी विभागीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …