सूरजपुर@अवैध कोयला के कारोबार पर सूरजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Share


10 लाख 85 हजार रूपये कीमत के 108.5 टन कोयला जप्त


सूरजपुर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अवैध कोयला कारोबार पर रोक लगाने को लेकर सूरजपुर पुलिस एक्शन में है। पुलिस महानिरीक्षक, सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना-चौकी की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 प्रकरण में 10 लाख 85 हजार रूपये कीमत के करीब 108.5 टन कोयला जप्त अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही किया है। थाना विश्रामपुर पुलिस ने ग्राम रामनगर स्थित गणेश ईटभट्ठा में दबिश दिया जहां डेढ टन कोयला कीमत करीब 15 हजार रूपये का पाया गया, कोयला के संबंध में संचालक से दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया जो कोयला चोरी का होने के पूर्ण अंदेशा पर कोयला जप्त कर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए उमाशंकर जायसवाल निवासी रूनियाडीह को गिरफ्तार किया गया। थाना सूरजपुर पुलिस ने ग्राम मानी स्थित आदर्श जायसवाल ईटभट्ठा में दबिश दिया जहां करीब 10 टन कोयला कीमत करीब 1 लाख रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। चौकी करंजी पुलिस ने ग्राम खरसुरा स्थित नरेन्द्र जायसवाल के ईटभट्टा से करीब 40 टन कोयला कीमत करीब 4 लाख रूपये एवं आदर्श जायसवाल ईटभट्ठा से 20 टन कोयला कीमत करीब 2 लाख रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। थाना जयनगर पुलिस ने ग्राम गोपालपुर स्थित मनोज राजवाड़े के ईटभट्टा से करीब 35 टन कोयला कीमत करीब 3 लाख 50 हजार रूपये का संदिग्ध हालत में पाया गया। इन चारों मामले में धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर कोयला जप्त किया गया है। जप्त कोयला का परीक्षण एवं कोयला संबंधी दस्तावेज की सत्यापन एसईसीएल से कराई जा रही है। कोयले का अवैध कारोबार करने वालों पर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी। बीते रात्रि में थाना प्रतापपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पिकअप वाहन में अवैध चोरी का कोयला लेकर शांतीनगर की ओर से प्रतापपुर की ओर जा रहा है। सूचना पर थाना प्रतापपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शांतीनगर में घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 66 ई 8803 को रोकवाया जिसकी तलाशी लेने पर पिकअप में कोयला लोड़ पाया गया। वाहन चालक राजकिरण प्रजापति पिता राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी अमनदोन, थाना प्रतापपुर से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो पिकअप वाहन में लोड़ कोयला चोरी का होने के अंदेशा पर करीब 2 टन कोयला कीमत करीब 20 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर धारा 41(1-4)/379 के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी राजकिरण प्रजापति को गिरफ्तार किया गया।
इन कार्यवाहियों में थाना प्रभारी विश्रामपुर के.डी.बनर्जी, थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई पियुश चन्द्राकर, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एएसआई शशि शेखर तिवारी, प्रवीण राठौर, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मुकेश्वर वर्मा, अविनाश सिंह, संजय राजपूत, नवीन सिंह, हरविन्दर सिंह, अनिल कुजूर, मनोज केरकेट्टा, आरक्षक राजू तिवारी, इन्द्रजीत सिंह, निरंजन एक्का, अरविन्द पाण्डेय व जयप्रकाश यादव सक्रिय रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply