Breaking News

रामानुजनगर,@राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय शिविर का समापन

Share


रामानुजनगर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम पंचायत जगतपुर में शासकीय बालक उचतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर दिनांक 2 फरवरी 2023 से 8 फरवरी 2023 तक संचालित किया गया । आज शिविर के अंतिम दिवस मुख्य अतिथि माननीय नरेश राजवाड़े , उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर विशिष्ट अतिथि परमेश्वर यादव अनिता सिंह सरपंच ग्राम पंचायत जगतपुर विशिष्ट अतिथि एवं पी-सी-सोनी प्राचार्य शासकीय बालक उचार माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर की अध्यक्षता में समापन किया गया।
समापन कार्यक्रम में नरेश राजवाड़े मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं सूरजपुर जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष नरेश राजवाड़े ,कार्यक्रम के अध्यक्ष शास उ मा वि रामानुजनगर के प्राचार्य पी सी सोनी विधायक प्रेमनगर के प्रतिनिधि परमेश्वर यादव ,ग्राम जगतपुर की सरपंच अनिता सिंह ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर के चिकत्सक डा ऋषि शुक्ला नेत्र सहायक मिश्रा समाजसेवी एवं सहयोगी अर्जुन सिंह ग्राम पटेल बांशरूप सिंह बी डी सी प्रतिनिधि नरेश कुमार ग्राम के सचिव सुबरण सिंह शास उ मा वि रामानुजनगर के व्याख्याता नरेश गुप्ता,गोपाल सिंह,सुनील गुप्ता जगतपुर माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विजय कुमार कश्यप प्रदीप सिंह जी,प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक बंश बहादुर सिंह चंद्रशेखर साहू हेमलता चंद्रा मैडम राम लल्लू दुबे सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्याम सिंह मरावी प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी छात्र छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम अधिकारी राशियों दिलीप कुमार शर्मा ने बताया कि विशेष सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन सुबह योगापरियोजना कार्य, बौद्धिक चर्चा एनएसएस खेलकूद, जागरूकता रैली का संपादन हुआ। ग्राम जगतपुर में 16 कचरा पेटी 12 सोखता गड्ढा का निर्माण प्राथमिक शाला के जीर्ण शीर्ण बिल्डिंग को रंग रोगन कर मूर्त रूप दिया गया । 1 दिन स्वयंसेवकों द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अध्यापन का कार्य किया गया ।इसके अतिरिक्त पूरे ग्राम में स्वास्थ्य सर्वे किया गया ,आज दिनांक 08-02-2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।जिसमें ग्राम जगतपुर के सैकड़ों मरीजों ने निशुल्क जांच करा कर निशुल्क दवा प्राप्त कर स्वास्थ्य लाभ लिया है समापन कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम से प्रसन्न होकर मुख्य अतिथि महोदय ने सभी नृत्य गीत को 500 का पुरस्कार दिया। सरपंच महोदया ने कहा कि प्रतिवर्ष ग्राम जगतपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सात दिवसीय शिविर लगना चाहिए, इस शिविर से हमारे ग्राम को बहुत अधिक लाभ पहुंचा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से हम इस देश को संपूर्ण विकसित राष्ट्र बना सकते हैं। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि स्वयंसेवक युग निर्माता और राष्ट्र निर्माता है, इनका कार्य हमें दिखाई देता है और ये राष्ट्र के विकास में एक नया आयाम ला सकते हैं। कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों के हाथों से सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र और कलम वितरित किया गया।कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथि महोदय ने ग्राम जगतपुर को कई सौगातें दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार शर्मा ने किया।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!