सरल डाटा पर एक दिवसीय जिलास्तरीय कार्यशाला संपन्न

सूरजपुर , 08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। भारतीय जनता पार्टी जिला सूरजपुर के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों की बैठक एवं सरल डाटा प्रभारियों की एकदिवसीय कार्यशाला जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल,पूर्व विधायक रजनी त्रिपाठी ,विधानसभा प्रभारी रामेश्वर पाण्डेय,रामकृपाल साहू,जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल,जिला कोषाध्यक्ष एवं सरल डाटा जिला संयोजक थलेश्वर साहू की गरिमामयी उपस्थिति मे संपन्न हुआ।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति मे लिए गए निर्णयों को मंडलो मे क्रियान्वयन हेतु विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने गत दिनो सभी मंडलो में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार,मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए बूथ स्तर पर प्रभावी रणनीति के साथ काम करने का आग्रह किया। श्री अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि रोककर छाीसगढ़ के आवास हितग्राहियों को पक्के मकान से वंचित करने को लेकर मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत सभी मंडलो में पदयात्रा व विधायक निवास घेराव के रणनीति पर चर्चा की तथा इसके लिए व्यापक स्तर पर आवास हितग्राहियों को आंदोलन से जोड़ने की बात कही।वरिष्ठ भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल व रामकृपाल साहू ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विफलता को लेकर हर मोर्चे पर लड़ाई के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।विधानसभा प्रभारी रामेश्वर पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि बूथों पर जनता से जुड़े मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन की रणनीति तैयार करें।शक्ति केन्द्रों पर प्रवास कर पंच परमेश्वर के सत्यापन का काम पूरा हो गया है अब बूथ समितियों के सत्यापन व पार्टी के 24बिन्दु कार्यक्रम को अविलंब पूर्ण करें ।जिला उपाध्यक्ष भूलन सिंह मरावी ने प्रदेश कार्यसमिति मे प्रस्तुत राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन किया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। सरल डाटा के जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रभारी थलेश्वर साहू ने सरल एप पर सभी कार्यकर्ताओं के डाटा इन्ट्री को महत्वपूर्ण कार्य बताया। आईटी सेल संयोजक शिव राजवाड़े व जिला कार्यालय मंत्री राजेश्वर तिवारी ने सरल एप डाउनलोड व उसके विभिन्न स्टेज पर उपयोग व डाटा इन्ट्री के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मुरली मनोहर सोनी ने किया।इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, अध्यक्ष -महामंत्री एवं सरल डाटा के मंडल स्तर कमेटियों के सदस्य मौजूद रहे।