अंबिकापुर@अधिकारी का फर्जी इंस्ट्राग्राम बनाकर महिला से ठगी करने वाले दो अपचारी बालक गिरफ्तार

Share

अंबिकापुर,08 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिले के एक अधिकारी का फर्जी इंस्टाग्राम एकॉउंट बनाकर पहचान की एक महिला को झांसे में लेकर 30 रुपए फोन पे के माध्यम से ठगी कर लिया गया था। इस मामले में अधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवई करते हुए दो अपचारी बालक को यूपी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर 22 को जिले के एक अधिकारी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अधिकारी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर पहचान की एक महिला को झांसे में लेकर 30 हजार रुपए की ठगी फोन पे के माध्यम से कर लिया गया था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। साईबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम को मथुरा उतरप्रदेश भेजा गया था। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी के आधार पर घेराबंदी कर 2 विधि से संघर्षरत बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपचारी बालकों ने फर्जी इंस्टाग्राम एकाउंट बनाकर महिला से 30 हजार रुपए ठगी करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके पास से 2 नग मोबाइल एवं एवं सीमा कार्ड जत किया है। इनके द्वारा कई प्रांतों में साइबर ठगी की घटना की गई है। पुलिस ने दोनों अपचारी बालकों को न्यायालय में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply