रायपुर@अशोका रत्न बिल्डिंग में सेंट्रल जीएसटी का छापा

Share


रायपुर,07 फरवरी 2023 (ए)। सेंट्रल जीएसटी की बड़ी रेड रायपुर में जारी है. जानकारी के मुताबिक अशोका रत्न बिल्डिंग के (बिल्डिंग-08) फ्लैट नंबर 403 में ड्रीम डेकोरेटर के मालिक रिशु होरा के यहां सुबह 7ः00 बजे सेंट्रल त्रस्भ् विभाग की टीम ने दबिश दी है. खबर है कि सेंट्रल जीएसटी के 6 से 7 अधिकारी सुबह पहली फुर्सत में आ धमके हैं. çफ़लहाल जांच पड़ताल जारी है, रेड का खुलासा भी किसी मीडिया घराने में नहीं किया गया है. इसकी जानकारी अशोका रत्न सोसाइटी के जागरूक नागरिकों ने फोन में दी. जिस आधार पर जन सरोकार के माध्यम से खबर लगाई जा रही है. खबर की पुष्टि होना बाकी है, सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी फोन नहीं उठा रहे है, वही रिशु ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply