टारगेट किलिंग करके माहौल बिगाड़ने की कोशिश
नई दिल्ली,07 फ रवरी 2023 (ए) । पीएफआई माडयूल का भंडाफोड़ करते हुए एनआईए ने कई साजिशों से पर्दा उठा दिया है। एनआइए ने पीएफआई ट्रेनर सुल्तान उस्मान उर्फ याकूब के राइट हैंड बिलाल को गिरफ्तार कर लिया है। शक के आधार पर बिलाल की गिरफ्तारी मधुबन थाने के जितौरा से है। वहीं पूछताछ के दौरान उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एनआईए की जांच में एक और बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। साजिश यह है कि
जिस तरह आतंकवादी कश्मीर में टारगेट किलिंग के जरिये माहौल बिगाड़ने की साजिश रचते हैं, ठीक उसी तरह से बिहार में प्रतिबंधित पीएफआई अब सशस्त्र ट्रेनिंग की जगह महत्वपूर्ण लोगों को टारगेट कर उन्हें जान से मारने की योजना पर कार्य कर रहा है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े और धार्मिक उन्माद फैले। इसके लिए काफी समय से हथियार और गोली पहुंचाए जा रहे थे।
हरपुर किशुनी गांव के रहने वाले बिलाल से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि वह पीएफआइ से जुड़ा हुआ है। याकूब उर्फ उस्मान के साथ संगठन के विस्तार में वह लगा था, उसने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर के बरूरात का परसौनी गांव पीएफआइ का शेल्टर है। वहां संगठन के राज्य सचिव रियाज मारूफ व ट्रेनर याकूब उर्फ सुल्तान उस्मान के साथ कई बैठकों में वह शामिल हुआ था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …