उदयपुर@ग्राम जजगी में निकली कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा ,खाद्य आयोग के अध्यक्ष हुए शामिल

Share

उदयपुर,07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।सोमवार को अंबिकापुर विधानसभा युवा कॉंग्रेस द्वारा हाथ से हाथ जोड़ो का कार्यक्रम उदयपुर लॉक के ग्राम जजगी में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व युकाँ राष्ट्रीय सचिव दानिश रफ़ीक शामिल हुए।
अतिथियों का स्वागत युवा कांग्रेसियों एवं महिला कांग्रेस द्वारा ज़ोरदार नारेबाज़ी,शैला, माल्यार्पण एवं आरती कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंबिकापुर विधानसभा के यूकाँ अध्यक्ष आमिर सोहैल के नेतृत्व में समस्त युवा कांग्रेसियों द्वारा 5 किलोमीटर का पद यात्रा निकाल कर राहुल गांधी के “भारत जोड़ो” का संदेश सम्पूर्ण ग्रामवासियों में दिया गया। इस दौरान ग्रामीणों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला। रैली के पश्चात् सभा का आयोजन किया गया जिसका उद्बोधन क्रमशः सरिता महंत,राधा रवि,बलविन्दर सिंह,सहदेव खण्डेकर,दानिश रफ़ीक एवं अंत में गुरप्रीत सिंह बाबरा ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि दानिश रफ़ीक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों एवं राजीव युवा मितान क्लब के बारे में लोगों को बताया और मुख्य अतिथि गुरप्रीत सिंह बाबरा ने राशन में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किए गये घोटाले को जनता के समक्ष रखा और उसका समाधान कैसे वर्तमान में कांग्रेस की सरकार ने किया ये बात लोगों से कही।साथ ही पूरे गाँव के विकास में राज्य सरकार से पूरा सहयोग दिलाने की बात कही। इस दौरान ग्रामीणों ने हो रही अपनी कुछ समस्याओं से अतिथियों को अवगत कराया किया जिसमें कई समस्याओं का निराकरण तत्काल किया गया और गाँव के विकास कार्य से संबंधित कई समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही गई। मंच का संचालन शौरी नारायण ने किया एवं आभार प्रकट आमिर सोहैल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा कॉंग्रेस प्रदेश महासचिव राधा रवि,जि़ला उपाध्यक्ष बलविन्दर सिंह छाबड़ा जी ,जनपद सदस्य एवं राजीव युवा मितान क्लब अंबिकापुर विधानसभा समन्वयक सरिता महंत, जनपद सदस्य कुन्तला खांडेकर ,शौरी नारायण ,सहदेव खाण्डेकर,राहुल गुप्ता, एनएसयूआई प्रदेश सचिव सत्यम साहू,अंबर त्रिपाठी,शिवराज सिंह , रंजन शर्मा,अज़हर ख़ान सहित सैकड़ों युवा कांग्रेसी महिला कॉंग्रेस एवं सविता दास, परमेश्वरी दास, शकुंतला सिंह, सुमित्रा दास, ग्रामवासियों ने सहयोग दिया दिया।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply