
सूरजपुर, 07 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर के दो होनहार लड़को ने जेईई मेंस में 99. 39 व 96.06 अंक अर्जित कर नगर को गौरवान्वित किया है।बचपन से ही मेधावी छात्र रहे शिवांग गुप्ता सूरजपुर में पढ़ाई करने के बाद बिलासपुर केपीएस स्कूल में दसवीं बारहवीं की शिक्षा ग्रहण की बोर्ड परीक्षाओं में वे स्कूल में टॉपर रहे।दसवीं की परीक्षा में 95.4 प्रतिशत व 12वीं सीबीएससी बोर्ड में 96.2 फ़ीसदी अंक अर्जित किया,इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। सोमवार को देर रात एनटीए ने जेईई मेंस फर्स्ट अटेम्प्ट का रिजल्ट जारी किया,जिसमें शिवांग गुप्ता ने 99.39 परसेंटाइल अंक हासिल किया है। शिवांग आईआईटी करना चाहते हैं जिसकी तैयारी में इन दिनों जुटे है।आईआईटी पश्चात यूपीएससी में चयनित होने का लक्ष्य है।शिवांग पत्रकार अजय गुप्ता, पार्वती गुप्ता के सुपुत्र हैं उन्होंने अपनी इस उपलçध का श्रेय बिलासपुर के शिक्षक अरविंद सर व चंदन सर के मार्गदर्शन, माता-पिता की प्रेरणा के साथ आईआईटियन बहन शालिनी गुप्ता को देते हैं। शिवांग की बहन शालिनी आईआईटी रुड़की में अध्यनरत है जिनका उन्हें भरपूर मार्गदर्शन मिला है।शिवांग जेईई मेंस के बाद जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं।इधर दूसरी ओर नगर के केतका रोड के नीतीश दुबे ने भी जेईई मेंस में 96.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिजनों का मान बढ़ाया है।नीतीश,पुरोहित राजेश द्विवेदी माया द्विवेदी के पुत्र है।इनकी प्रारम्भिक शिक्षा नगर के प्रतिष्ठित ग्लोबल पçलक स्कूल तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई से हुई है। नीतीश के इस उपलçध पर परिजनों के साथ साथ शुभ चिंतक में हर्ष है।नगर के दोनों लड़को की इस उपलçध से नगर के लोग गौरवान्वित है।