मनेद्रगढ@जनजातियों को संगठित कर उनकी मूल पहचान को संरक्षित और संवर्धित कर रहाकल्याण आश्रम:विनय शंकर

Share

अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित एकलव्यबालकछात्रावास चैनपुर में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन।

मनेद्रगढ 06 फरवरी  2023 (घटती-घटना)। जनजातियों को संगठित कर उनकी मूल पहचान को संरक्षित और संवर्धित कर रहा कल्याण आश्रम: विनय शंकर वनवासी कल्याण आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति  मनेन्द्रगढ़.”लोक नृत्य सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं है, अपितु यह जनजातियों की परम्परा, सामाजिक और धार्मिक मान्यता, संस्कृति और लोकाचार का प्रतिनिधित्व करती है, वनवासी कल्याण आश्रम की स्थापना जनजातियों को संगठित कर उनके मूल पहचान को संरक्षित और संवर्धित करने के लिए की गई थी, मकर  संक्रांति उत्सव के माध्यम से जनजातिय संस्कृति की बहुरंगी आयाम को एक मंच पर प्रदर्शित करने प्रयास किया गया है, उक्त बातें अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा संचालित एकलव्य  बालक छात्रावास चैनपुर में मकर संक्रांति के उत्सव पर मुख्य अतिथि की आसंदी से डॉक्टर विनय शंकर सिंह ने कही, इस अवसर पर मंच पर  मुख्य अतिथि डा विनय शंकर सिंह,विशिष्ट अतिथि लखन लाल श्रीवास्तव, कौशल अरोरा, श्रीमती राजकुमारी अग्रवाल, श्रीमती नीलम कालरा,  श्रीमती सुमन अग्रवाल,वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय संगठन मंत्री माहेश्ववर सिंह, जिलाध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम गणेश अग्रवाल, परमेश्वर सिंह उपस्थित थे।
भारत  माता की प्रतिमा  के समक्ष  दीप प्रज्वलन के उपरांत आचार्य विनोद शुक्ला द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया. स्वागत गीत के उपरांत बालक बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, अपने उद्बोधन में वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांतीय संगठन मंत्री माहेश्वर सिंह   ने कहा कि वनवासी समाज का विकास, सनातन हिन्दू धर्म को मजबूत करना, हम सब भारतवासी का भाव बढ़ाते हुये  यह प्रकल्प निरंतर आगे बढ़  रहा है. कल्याण आश्रम का संचालन समाज के सहयोग से ही किया जाता है, यहाँ रहने वाले बालक देश भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे है, इस अवसर पर  जे के सिंह, महेंद्र जैन,दिनेश्वर मिश्रा, सुरेश श्रीवास्तव, प्रतिभा अग्रवाल,आलोक जायसवाल,दिनेश द्विवेदी,परमेश्वर सिंह,जसवीर सिंह कालरा, प्रभात  वर्मा,शिव सम्पत केशरवानी,जसपाल सिंह कालरा,पार्षद सुनयना विश्वकर्मा, गंगा यादव, डा.संदीप चंदेल, हरभजन सिंह,, जगदम्बा अग्रवाल, गणेश साहू, राजकुमार पाण्डेय,माहेश्वरी सिंह, व्यंकटेश अग्रवाल, अनीता फरमानिया,श्यामा सेन, राजेश जायसवाल,सरजू यादव,आर डी दीवान,मनिचंद्र ताम्रकार, विवेक तिवारी, सी एल नागवंशी भावना गुप्ता,विवेक अग्रवाल, ऋतू राजवाडे, प्रतिमा पटवा, नरोत्तम शर्मा, बसंत जायसवाल, प्रीति जायसवाल,अरुण ताम्रकार समेत क्षेत्रवासी काफी संख्या  में मौजूद रहे , कार्यक्रम का संचालन रूचि गुप्ता द्वारा किया गया. आयोजन के दौरान कुबेर के मोदक की नीलामी का आकर्षक  कार्यक्रम रखा जिसमे  लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष गणेश अग्रवाल ने उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आज समझ में कई तरह की चुनौती है. हमारे खान पान में भी आक्रमण हो रहा है, इस लिए जरूरी है की आपस में भाई चारा बढ़ाते हुए सेवा के क्षेत्र में कार्य करें, हमारा कोई भी भी व्यक्ति अपना धर्म  ना छोड़े इसके लिए सभी की जागरूकता जरूरी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply