कोरबा@108 की टीम ने पैदल 04 किलोमीटर का फासला तय कर पहाड़ी कोरवा की बचाई जान

Share

  • संवाददाता –
    कोरबा,0६ फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पहाड़ी कोरवा की जान बचाने के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा यानी 108 की टीम करीब 04 किलोमीट पैदल चली है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ग्राम खोरीभाना से ऊपर करीब 04 किलोमीटर पहाड़ में एक महिला 53 वर्षीय फगनी बाई रहती है। वे पिछले दो तीन दिनों से बीमार थी और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उक्त मरीज के बीमार होने की जानकारी गांव के पंच ने 108 की टीम को दी। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। लेकिन खोरीभाना में एंबुलेंस खड़ी करने के बाद पहाड़ में एंबुलेंस का जाना संभव नहीं था। इसलिए 108 की टीम पैदल स्ट्रेचर लेकर ऊपर गई और बीमार महिला को नीचे लाया गया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।

Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply