Breaking News

कोरबा@थाना सिविल लाइन में सीईओ एवं बाबू के खिलाफ वित्तीय अनियमितता का दर्ज हुआ मामला

Share

-राजा मुखर्जी –
कोरबा,0६ फरवरी 2023(घटती-घटना)।
पिछले कई दिनों से जनपद पंचायत कोरबा में शासकीय राशि डकारने को लेकर आरोप प्रत्यारोप के साथ साथ शिकायतों का खेल चल रहा है जो थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज इसी कड़ी में एक नया मोड़ आया जब प्रशासनिक जांच रिपोर्ट में साढ़े 3 लाख रूपया के गबन का मामला सामने आने पर पर थाना सिविल लाइन रामपुर में जनपद पंचायत कोरबा के सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा व बाबू सुरेश पाण्डेय के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। बता दें के कुछ दिनों पहले सीईओ जनपद पंचायत कोरबा के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। जिसकी जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत कोरबा एवं जिला कोषालय अधिकारी कोरबा की संयुक्त समिति द्वारा किया गया । जांच में शासकीय राशि के साढ़े 3 लाख रूपया का कपटपूर्ण गबन एवं गंभीर वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर आदिवासी विकास विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती माया वारियर ने स्वयं के द्वारा हस्ताक्षरित शिकायत पत्र देकर अपने विभाग के क्षेत्र संयोजक राधेश्याम मिर्झा को जनपद पंचायत सीईओ गोपाल कृष्ण मिश्रा (जीके मिश्रा) एवं बाबू सुरेश पाण्डेय सहायक ग्रेड -02 के विरुद्ध उनके द्वारा साढ़े 3 लाख रुपये की विभागीय शासकीय राशि का कपटपूर्ण गबन एवं गंभीर विाीय अनियमितता करने पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना सिविल लाईन रामपुर भेजा था। जिसके आधार पर उक्त एफआईआर किया गया है ।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply