सूरजपुर,05 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। होली टेम्पल स्कूल देवनगर का वार्षिक उत्सव 02 फरवरी 2023 को प्रेमनगर विधायक व अध्यक्ष सरगुजा उार क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण खेलसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत सूरजपुर नरेश राजवाड़े की अध्यक्षता तथा अध्यक्ष जनपद पंचायत रामानुजनगर श्रीमती माया सिंह जी, उपाध्यक्ष कृषि मंडी राजीव कुमार सिंह जी, संरक्षक होली टेम्पल स्कूल देवनगर मृगेन्द्र सिंह , सदस्य उर्दू आयोग छ.ग. मो. इस्माईल खान, अध्यक्ष लॉक कांग्रेस कमेटी रामानुजनगर प्रदीप साहू सरपंच देवनगरड्ढ रामनाथ टोप्पो जी के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
होली टेम्पल स्कूल के बच्चों के शानदार रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच बच्चों व अभिभावकों को मुख्य अतिथि श्री खेलसाय सिंह जी ने संबोधित करते हुए कहा कि – यहां के बच्चों की सुंदर व आकर्षक प्रस्तुति देखकर ऐसा लगता है कि यह संस्था ग्रामीण बच्चों की प्रतिभाओं को बखूबी निखारने के काम कर रही है। इस संस्था से कई छात्र पढ़कर आई.आई.टी, मेडिकल तथा विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर अपने गाँव, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने होली टेम्पल स्कूल के संस्थापक संजय दास एवं उनकी पूरी शैक्षणिक टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस संस्था का यह नेक कार्य हमारे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने संस्था के संस्थापक के मांग अनुरूप संस्था में शौचालय निर्माण हेतु राशि 2,00,000 ? (दो लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा भी की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नरेश राजवाड़े ने कहा कि हमारे गाँव के बच्चों की प्रतिभा किसी भी बाहर के बच्चों से कम नही है। इन बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में लगे संस्था के सभी कर्मठ शिक्षकों को बहुत-बहुत साधुवाद देता हूँ। जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह जी ने कहा कि यह संस्था ग्रामीण अंचल में शिक्षा का अलख जगाने का काम कर रही है, माँ सरस्वती इन्हें इस कार्य को लगातार आगे बढाने की शक्ति प्रदान करे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन रेहाना खातून एवं संस्था का प्रतिवेदन सोनाली पासवान ने प्रस्तुत किया। रंगारंग कार्यक्रम को पूर्णरूप देने में सुशील कुशवाहा, शीमती श्यामादास, श्रीमती निशा पाण्डव, रिया पासवान, प्रीति बग्गा, सागुप्ता, राधा साहू, दीपिका लकड़ा, निकिता लकड़ा, हरिओम राजवाड़े, प्रितेश (डांस शिक्षक) ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में दस टीमों की द्वारा प्रस्तुति दी गई जिसमें निर्णायक की भूमिका श्री आदित्य दुबे, श्री विजय कुमार कुर्रे, एवं श्री शिवम यादव ने बखूबी निभाई। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति में संस्था के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि श्री राजीव कुमार सिंह जी ने क्लासिकल नृत्य में कुमारी अरायना घोष को 1000/- का नगद पुरस्कार एवं देशभक्ति नृत्य टीम को भी 1000/- रु का पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही विशिष्ट अतिथि मो. इस्माईल खान ने भी अरायना घोष को 500/- रु. नगद पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम के सभी अतिथियों को संस्था के करीबी आनंद प्रसाद एवं श्रीमती पार्वती गोयन द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीमद भागवद गीता भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम श्री अशोक कुमार उपाध्याय एव श्री शेषनारायण शर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री शिवबचन सिंह, यशवंत पाण्डेय एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र गुप्ता, इकबाल अंसारी, अधिवक्ता रामकृपाल साहू एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संस्थापक सदस्य दास एवं सोनाली पासवान ने किया। आभार प्रदर्शन संस्था के संस्थापक श्री संजय दास ने किया।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …