जगदलपुर@पांच नक्सलियों को 5 साल की सजा ऑपरेशन के दौरान किया था हमला

Share

जगदलपुर, ,05 फरवरी 2023 (ए)। चांदामेटा की पहाडि़यों में पुलिस जवानों पर हमला करने वाले 5 नक्सलियो को अदालत ने पांच की सजा सुनाई है। प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश व पीठासीन न्यायाधीश सी.आर. देवांगन ने 5 नक्सलियों के खिलाफ यह फैसला सुनाया है। न्यायालय ने इस मामले में चांदामेटा व मुंडागढ़ की पहाडि़यों में पुलिस जवानों पर हत्या करने के उद्देश्य से हमला पाने का दोषी पाते हुए यह फैसला सुनाया है।
दरअसल 5 अगस्त 2017 को चांदामेटा की पहाडि़यों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस जवानों की टुकड़ी ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान 7 अगस्त की दोपहर 1 बजे दरभा थाना के मुंडागढ़ इलाके के पहाडि़यों के बीच जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची, 20 से 25 नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया।जवानों ने जवाबी फायरिंग की। एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद नक्सली भागने लगे। लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर पांच नक्सलियों को धर दबोचा। इस मुठभेड़ के दौरान अच्छी बात यह रही कि किसी भी जवान को गंभीर चोटें नहीं आई।
इस मामले में राज्य की ओर से अपर लोकअभियोजक अखिलेश्व दास पैरवी कर रहे थे। इसके बाद से मामला न्यायालय में था। जहां पीठासीन न्यायाधीश ने अलग-अलग मामलों में पांचों को दोषी पाते हुए 5 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और एक हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply