अंबिकापुरनिर्माणाधीन पुलिया के नीचे झोपड़ी लगाकर सो रहे 2 मजदूरों को स्कॉर्पियो ने रौंदा,एक की मौत

Share

अंबिकापुर,05 फरवरी 2023(घटती-घटना)। वर्षों से चल रहे अधूरे एनएच निर्माण ने एक और की जान ले ली। शनिवार की देर रात अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग एनएच-43 पर स्थित चेंद्रा-लुचकी घाट के बीच पुलिया निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को अनियंत्रित कार ने रौंद दिया। रात में काम खत्म करने के बाद निर्माण स्थल के पास लगे झोपड़ी में दो मजदूर सो रहे थे। दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। दोनों टीबीसीएल कंपनी के मजदूर थे।
टीबीसीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 का निर्माण कार्य कछुआ गति से किया रहा है। ऐसे में लोग तो परेशान हैं ही, साथ ही निर्माण कार्य के दौरान उक्त मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारियों व मंत्रियों का निर्देश भी निर्माण एजेंसी द्वारा हवा में उड़ाया जा रहा है। लुचकी घाट व चेंद्रा के बीच स्थित लालमाटी के पास पुलिया का निर्माण कार्य भी चल रहा है। इसमें जशपुर जिले के बगीचा सारुढाब निवासी आनंद राम नागेश पिता रोन्हा 28 वर्ष व डलू मजदूरी कर रहे थे। शनिवार को काम खत्म कर रात में दोनों पुलिया के पास ही सडक¸ से नीचे तंबू लगाकर हर दिन की भांति सो रहे थे। इसी दौरान देर रात अंबिकापुर से बतौली की ओर जा रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 29 एबी- 4125 के चालक ने तंबू पर वाहन चढ़ा दिया। हादसे में मजदूर आनंद राम नागेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां आईसीयू में उसका इलाज जारी है। इधर हादसे के बाद उसमें सवार लोग स्कॉर्पियो वहीं छोडक¸र फरार हो गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो जत कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply