सूरजपुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। विकासखंड रामानुजनगर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर मे सहायक ग्रेड 3 पद पर पदस्थ रघुवीर सिंह के सेवानिवृा होने पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में विद्यालय के शिक्षकगणों के द्वारा सेवानिवृा सहायक ग्रेड 3 रघुवीर सिंह को उपहार भेंटकर सम्मान के साथ विदाई किया गया।विदाई कार्यक्रम में परशुरामपुर सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता,शाला समिति के अध्यक्ष, बालेश्वर सिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि नितिश कुमार केवट, ने सेवानिवृा रघुवीर सिंह सहायक ग्रेड 3 को गमक्षा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंन्द्रवीजय? सिंह, प्रार्चाय, नरेन्द्र शुक्ला,गिरजा शंकर, मृत्युंजय कुमार,चालेस टोपो,आसुनंदराम भगत, मिथला राजवाड़े, रूकमणी सिंह, कुमारी मंजूलता सिंह, रश्मि खलखो, कलवंत सिंह, राधेश्याम पैकरा, धनेश्वर सिंह, देवनारायण, शिवमंगल राम, धर्म जीत, सुन्दरी सभी स्टाफ उपस्थित थे।
