सूरजपुर@पुलिस ने जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी कानून की जानकारी

Share

सूरजपुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना) ।यातायात के प्रति जागरूक बनाने व अपराध के प्रति सजग रहने के लिए लगातार जागरूकता अभियान के तहत ग्राम मसनकी पुलिस ने जन चौपाल लगाकर लोगों को मोबाइल व आनलाइन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने, साइबर क्राइम, गांव में रकम दोगुना करने की बात करने वालों, फेरी वालों व अजनबी व्यक्तियों से सोना चांदी माजंने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह दी गई।। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम जिसमें आनलाइन शापिंग में ठगी के साथ-साथ ओटीपी पूछकर बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लोगों के भोलेपन का लाभ उठाते हुए हैकरों द्वारा खाते की जानकारी प्राप्त कर हजारों लाखों रुपये की ठगी कर रहे हैं। अज्ञानतावश लोग इन ठगों के मकड़जाल व धोखाधड़ी में फंसकर लुट जा रहे हैं। इन्ही सभी विषयों को लेकर ग्रामीणों से जनचौपाल के माध्यम से संवाद करते हुए लोगों को इनसे बचने की सलाह दी जा रही है। ओड़गी पुलिस के टी आई नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदेहास्पद गतिविधियां होने पर 112 या पुलिस में काल कर जानकारी दें, तत्काल पुलिस आप के सेवा पर तत्पर है इस मौके पर एसआई मनोज पोर्ते ,महिला प्रधान आरक्षक जोशी टोप्पो,अमरेंद्र दुबे ,मकसुदन चेरवा जिला उपाध्यक्ष इंटक कांग्रेश, ताराचंद नामिक उपसरपंच, आलमसाय पटेल , आलमसाय सचिव, मोहन राम देवांगन, मानसाय राजवाड़े, शिवलाल चेरवा , दिलबर सिंह, एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply