सूरजपुर@शॉर्ट सर्किट से पैरा में लगी आग बाल बाल बचे लोग

Share

सूरजपुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ओड़गी मुख्यालय के लगे ग्राम पंचायत खर्रा के नंद बाबा गुर्जर के आंगन में पैरा रखा गया था एवं गाय भैंस रखे हुए थे इसी बीच शॉर्ट सर्किट होने के कारण पैरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है बिजली विभाग के द्वारा लाइट परमिट लेकर कार्य किया जा रहा था कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात बिजली विभाग के द्वारा लाइट को पुनः चालू कराया गया तो लाइट में फाल्ट निकली जिसके वजह से शॉर्ट सर्किट का घटना हुआ इसके पश्चात जैसे ही बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट हुआ पैरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया एवं वहां पर रखा गया लगभग 300 बांस बल्ली, जलकर पूरी तरह से खाक हो गया है ग्रामीणों के द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण यह घटना हुई है समय रहते ग्रामीणों के द्वारा पानी का व्यवस्था नहीं किया गया होता तो बड़ी दुर्घटना हो जाती।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply