अंबिकापुर,03 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।इंदौर में 5वां खेलो इंडिया यूथ गेम 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में छाीसगढ़ बालिका बास्केटबॉल की टीम ने भी हिस्सा लिया है। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबला छाीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। जिसमें मध्य प्रदेश को 63-39 से पराजित कर छाीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम फाइनल में पहुंच गई है। सरगुजा बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष अदित्येश्वर शरण ङ्क्षसहदेव ने कहा कि इस उपलçध के लिए विशेष तौर पर सभी खिलाड़ी एवं साईं इंटरनेशनल कोच के राजेश्वर राव, राजेश प्रताप सिंह, उमेश सिंह ठाकुर एवं राधा राव का महत्वपूर्ण योगदान है। छाीसगढ़ बास्केटबॉल बालिका टीम के खिलाडिय़ों ने कहा कि फाइनल मुकाबला में हम जीत कर गोल्ड मेडल छाीसगढ़ के नाम करेंगे। छाीसगढ़ टीम में सरगुजा की राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी भगत भी शामिल है।
