अंबिकापुर@बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहे वार्डवासियों ने निगम का किया घेराव

Share

अंबिकापुर, 02 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। नगर निगम का एक ऐसा वार्ड जहां लोग मूलभूत समस्या से जूझ रहे हैं। वार्डवासी बिजली, पानी और सडक¸, नाली जैसी समस्याओं से वंचित हैं। समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित वार्डवासियों महिला-पुरूषों ने सिर पर घड़ा व बर्तन लेकर नगर निगम का घेराव किया और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारोबाजी की और अपनी समस्याओं को दूर करने की मांग की। इस दौरान सामाजसेवी संगठन के साथ वार्डवासियों ने समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर महापौर डॉ. अजय तिर्की को ज्ञापन सौंपा। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 47 गंगापुर स्थित श्मशान घाट के पीछे भूमियापारा में कई वर्षों से निवासरत नगरवासियों को बिजली, पानी, सडक¸ और नाली ना होने के कारण लोग परेशान हैं। वार्डवासी अपनी समस्याओं को लेकर कई बार कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंप चुके हैं। इसके बाद भी कोई पहल नहीं की गई है। परेशान वार्डवासियों ने गुरुवार को घड़ी चौक पर सभा कर रैली की शक्ल में नगर निगम पहुंचे और निगम के बाहर सडक¸ पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान वार्डवासियों ने सिर पर घड़ा व बर्तन रखकर विरोध-प्रदर्शन किया और भुइयांपारा में बुनियादी सुविधा उपलध कराने की मांग की। इस दौरान वार्डवासियों ने महापौर डॉ. अजय तिर्की को ज्ञापन सौंपा और वार्ड में बुनियादी सुविधा उपलध कराने की मांग की। महापौर द्वारा जल्द से जल्द वहां की समस्या दूर कराने का आश्वसन दिया। विरोध-प्रदर्शन में ज्योति चौरसिया, सुरेश राम बुनकर, सुनिता सिन्हा, सर्वेश्र्वरी बागे, अनिता टेकाम, पूजा, अंजलि और भारी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply