अम्बिकापुर,@नगर पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वच्छ टॉवकाथान का आयोजन माता राजमोहिनी देवी भवन में किया गया

Share


अम्बिकापुर,01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। आज नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर द्वारा मा. महापौर डॉ. अजय तिर्की, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, आयुक्त, नगर निगम सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विष्वदीप , वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, श्री स्मृतिक राजनाला नगर पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वच्छ टॉवकाथान का आयोजन माता राजमोहिनी देवी भवन में किया गया । इस कार्यक्रम नगर के 30 शासकीय एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य/शिक्षक एवं छात्र/छात्राऐं प्रतिभाग किये ।
स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर टू डोर संग्रहण से प्राप्त कचरे को खिलौने/सजावटी सामग्री बनाने हेतु प्रतिभागियो को उपलध कराया गया, कचरे से खिलौने बनाने के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्रा, जनप्रतिनिधि गण एवं अधिकारीगण के उत्साहपुर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने बहुत सुन्दर, रोचक एवं स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ विभिन्न सामग्री बनाई । प्रतिभागियों ने खिलौने,घरेलु साज-सजावट के समान, सेना प्रशासन व स्वच्छता से जुडे माडल भी बनाकर प्रस्तुत किये ।
इस प्रतियोगिता में मा. महापौर, आयुक्त एवं पार्षद गणो ने भाग लेकर बच्चो के साथ कचरे से खिलौना एवं स्वच्छता संबंधी वाहन के माडल बनाये। उत्कृष्ट माडल बनाने वाले 10 छात्र-छात्रा एवं विद्यालय को सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा कर, स्वच्छतम विद्यालय के रुप में तीन विद्यालय स्वामी आत्मानंद विद्यालय ब्रम्हपारा, होली क्रास कान्वेन्ट सकूल एवं कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर को थ्री स्टार, चार विद्यालय शा. बहु. उ.मा. विद्यालय अ.पुर, शा. कन्या उ.मा. विद्यालय, ओरियेन्टल पçलक स्कूल, सनसाईज पçलक स्कूल अम्बिकापुर को टू स्टार तथा चार विद्यालय शा. नगर निगम उ.मा. विद्यालय, के.आर टेक्निकल कालेज, उर्सु लाईन उ.मा. विद्यालय, संत हरकेवल विद्या पीठ उ.मा. विद्यालय अम्बिकापुर को वन स्टार से पुरस्कृत किया गया, इस प्रतियोगिता में नगर के 30 विद्यालय ने भाग लिया था, सभी विद्यालय स्वच्छता के प्रति जागरुकता एवं सहभागिता प्रदर्शित करते हुये इस स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में भाग लिया ।
नगर स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान एवम उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 20 स्वच्छता दीदी एवम उनके एस एल आर एम केंद्र को भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवम यूनिफॉर्म प्रदान किया गया तथा 25 नग नवीन रिक्शा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एम.आई.सी सदस्य शैलेन्द्र सोनी, विनोद एक्का, पार्षदगण श्री आलोक दुबे, श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, श्रीमती गीता प्रजापति, स्वच्छता दीदीयों सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply