लखनपुर, @कस्तूरबा आश्रम में हिम्मत कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

Share


आश्रम के 200 बच्चों को एक माह तक दिया जाएगा प्रशिक्षण

लखनपुर, 01 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरीकला स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 1 फरवरी दिन बुधवार को सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हिम्मत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरगुजा पुलिस के ताइमंडो क्लब के बच्चों के द्वारा आश्रम के 200 बच्चों को 1 माह तक प्रशिक्षण दिया जाएगा आत्मरक्षा प्रशिक्षण से बच्चो में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी तथा विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा करने में सक्षम बनेंगे। साथ ही हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम में राज्य शासन के योजनाओं तथा अभिव्यक्ति एप्लीकेशन के तमाम जानकारियां दी जाएंगी। 1 माह तक आश्रम में प्रशिक्षण निरंतर रूप से संचालित किया जाएगा। छाीसगढ़ के कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय ताइमंडो प्रतियोगिता में सरगुजा पुलिस ताइमंडो क्लब के बच्चों के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरय तथा राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने के कार्य के साथ सरगुजा पुलिस का समर्थन दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश कौशिक जिला पंचायत सदस्य अर्पिता सिंहदेव युवा कांग्रेस लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव आश्रम अधिक्षिका अनुराधा सिंह, थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी डॉ प्रशांत देवांगन, सहायक उपनिरीक्षक डेविड मिंज, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply