सारंगढ़-बिलाईगढ़@मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने एएसआई पर डंडे से किया ताबड़तोड़ हमला

Share


ईलाज के दौरान हुई मौत
सारंगढ़-बिलाईगढ़ , 31 जनवरी 2023 (ए)। जिले में सब्जी खरीद रहे एएसआई पर एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने डंडे से वार कर दिया था, जहाँ एएसआई को गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की है।
सरिया थाना में एएसआई डीएन साहू पदस्थ है। जो आज दोपहर सरिया थाना क्षेत्र के ही अटल नगर चौक में सब्जी दुकान से सब्जी खरीद रहे थे। इसी दौरान पीछे से एक शराबी व्यक्ति ने उन पर डंडे से हमला कर दिया। डंडे से कई बार हमला होने से एएसआई डीएन साहू घायल होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और उन्हें बरमकेला अस्पताल पहुंचाया। पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने हमला करने वाले श्यामलाल को तुरंत हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है और नशे की हालत में भी था। आरोपी को हिरासत में ले पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply